Get Fish Slapped

मार्केटिंग एजेंसी Get Fish Slapped नक़्शा ऐप पर अधिक से अधिक लिस्टिंग करने में व्यवसायों की मदद करती है।

पिछले दस सालों से, मार्केटिंग एजेंसी Get Fish Slapped अलग-अलग व्यवसायों को अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग और अपनी ब्रैंडिंग का नियंत्रण अपने हाथ में रखने में मदद कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Apple Business Connect के साथ काम करना शुरू किया है, जिससे Get Fish Slapped के क्लाइंट्स यह नियंत्रित कर पाते हैं कि उनका व्यवसाय नक़्शा ऐप, Siri, वॉलेट ऐप के साथ-साथ अन्य प्लैटफ़ॉर्म्स पर कैसा नज़र आता है — साथ ही, उनके क्लाइंट्स ब्रैंडेड मेल जैसे नए फ़ीचर्स के लॉन्च होते ही इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।

20%

Apple Business Connect के साथ रजिस्टर करने के बाद, साल-दर-साल व्यवसाय की कमाई में कुल 20% की बढ़ोतरी हुई।

2x

वेबसाइट पर ट्रैफ़िक 2 गुना बढ़ा।

मार्केटिंग के अनुभवी James और Tracy McCoy शानदार अवसर ढूँढने के अनुभव को एक मज़ाकिया अंदाज़ में बयान करते हैं : वे इसे “getting fish-slapped” कहते हैं। यह एक ऐसा वाक्य है, जो आपको आसानी से याद रह जाता है — जिसे इस जोड़ी ने 2015 में पहली बार दुनिया के सामने रखा जब उन्होंने Get Fish Slapped के नाम से सीब्रिंग, फ़्लोरिडा में एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी की शुरुआत की।

Tracy McCoy कहती हैं, “हम चाहते थे कि हमारा व्यवसाय मज़ेदार हो और लोग इस तक आसानी से पहुँच सकें।“ दोनों सह-संस्थापक एक ऐसा नाम भी चाहते थे जो कंपनी के मिशन के बारे में बताए : कंपनी का मिशन था ऑनलाइन मार्केटिंग और ब्रैंडिंग को मैनेज करने के नए तरीक़े खोजने में व्यवसायों की मदद करना — अपना यह लक्ष्य उन्होंने Apple Business Connect की मदद से हासिल किया।

McCoy को पहली बार Apple Business Connect के बारे में तब पता चला जब वह लिस्टिंग में एक क्लाइंट की मदद कर रही थीं। कुछ समय बाद उन्होंने खुद Apple Business Connect को आज़माकर देखने का फ़ैसला किया और उन्होंने इसका उपयोग Apple के सभी डिवाइस पर अपनी कंपनी की मौजूदगी को अपडेट करने के लिए किया। वे कहती हैं, “हमारे लिए यह ज़रूरी है कि हम इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलें, इसलिए हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने क्लाइंट्स और समुदाय के सामने उदाहरण पेश कर सकें।“ कंपनी अपने सेमिनार्स और इवेंट्स को स्पॉटलाइट में लाने के लिए शोकेस का उपयोग करती है और उन्हें नियमित रूप से अपडेट करती है। इसके अलावा, नक़्शा ऐप पर कंपनी के प्लेस कार्ड में कंपनी के लोगो के साथ-साथ उनकी 10 कर्मचारियों की टीम की तस्वीरें भी हैं।

“Apple का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफ़ी बड़ी है, इसलिए जब प्लेस कार्ड को नक़्शा ऐप और Apple के अन्य ऐप्स के ज़रिए ऐक्सेस किया जा रहा हो, तो हम यह पक्का करना चाहते हैं कि हमारा प्लेस कार्ड शानदार दिखे।“

Tracy McCoy
सह-संस्थापक, Get Fish Slapped

McCoy को Apple Business Connect के साथ रजिस्टर करने के लाभ तुरंत दिखने लगे। जब उन्होंने अपने प्लेस कार्ड में बिज़नेस और संपर्क की जानकारी जोड़ी, तो Get Fish Slapped को मिलने वाले फ़ॉर्म सबमिशन और कॉल सहित उनकी लीड्स की औसत संख्या लगभग दुगनी हो गई। साथ ही, कंपनी की वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भी बढ़ गया। सीब्रिंग में उनके ऑफ़िस में आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी। McCoy के शब्दों में इसका परिणाम यह हुआ कि 2024 उनके लिए “एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला वर्ष था।“

Apple Business Connect से इतनी सफलता मिलने के बाद, McCoy ने अपने क्लाइंट्स के लिए इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वह कहती हैं, “उनमें से कई लोग नहीं जानते कि Business Connect क्या है, लेकिन उन्हें नक़्शा ऐप के बारे में पता है। हम उन्हें बताते हैं कि Business Connect की मदद से वे न सिर्फ़ नक़्शा ऐप पर अपनी लिस्टिंग को नियंत्रित कर सकते हैं, बल्कि यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि Apple के अन्य ऐप्स पर उनका व्यवसाय कैसा दिखे। मैं उन्हें यह भी बताती हूँ कि Google के मुक़ाबले वे Apple के साथ और कई ज़्यादा चीज़ें कर सकते हैं।“

Get Fish Slapped न सिर्फ़ अपने क्लाइंट्स के व्यवसाय को नक़्शा ऐप पर रजिस्टर करने के लिए Apple Business Connect का उपयोग करता है, बल्कि इसकी मदद से यह भी सुनिश्चित करता है कि हर लिस्टिंग में जानकारी अप-टू-डेट हो और उसमें आकर्षक शोकेस प्रोमोशन्स व डाइनैमिक विज़ुअल्स शामिल किए गए हों। McCoy के अनुसार, “हमारे लिए एक क्रिएटिव एजेंसी के तौर पर, यह ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है कि हमारे क्लाइंट्स के डिज़ाइन हर डिवाइस पर शानदार दिखें।” नक़्शा ऐप पर अपने क्लाइंट्स की लिस्टिंग को मैनेज करने के साथ Get Fish Slapped उन्हें ब्रैंड वाली मेल जैसे फ़ीचर का फ़ायदा उठाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। इस फ़ीचर की मदद से ब्रैंड्स अपने बिज़नेस ईमेल में अपना लोगो और नाम जोड़ सकते हैं। इनसे ग्राहकों में ब्रैंड के प्रति विश्वास बढ़ता है। इन दो सुविधाओं की मदद से McCoy और Get Fish Slapped दोनों को क्लाइंट्स के लिहाज़ से कंपनी के अहम लक्ष्यों में से एक का पता चला : “हम यह पक्का करना चाहते हैं कि नक़्शा ऐप पर किसी क्लाइंट का व्यवसाय सबसे अलग दिखे!”

यह डेटा ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराया गया है। रिपोर्ट किए गए डेटा को एकत्र करने या उसका विश्लेषण करने में Apple की कोई भूमिका नहीं है।

इस तरह की और कहानियाँ।